आज बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि ऐसा नाम हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों, डायलॉग्स और स्टाइल से पूरी एक पीढ़ी को प्रभावित किया है। ‘वॉन्टेड’ के राधे से लेकर ‘बॉडीगार्ड’ के लवली सिंह तक, हर किरदार में उन्होंने यादगार छाप छोड़ी। इंडस्ट्री में यह कहावत मशहूर है कि सलमान खान की औसत हिट फिल्म भी 100–150 करोड़ रुपये की कमाई कर लेती है। 2010 के बाद शायद ही उनकी कोई फिल्म रही हो जो 100 करोड़ से कम पर सिमटी हो।
बजरंगी भाईजान
डायरेक्टर कबीर खान के साथ सलमान खान की यह फिल्म भावनाओं और इंसानियत की मिसाल बन गई। सलमान की सादगी भरी एक्टिंग ने दर्शकों को सिनेमाघरों में रुला दिया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दमदार मौजूदगी और मजबूत कहानी के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 600 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही। यह सलमान के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जाती है।

सुल्तान
2016 में रिलीज हुई अली अब्बास जफर की फिल्म ‘सुल्तान’ ने भी जबरदस्त रिकॉर्ड बनाए। अनुष्का शर्मा के साथ सलमान की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 577 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं भारत में ही इसका कलेक्शन 400 करोड़ के पार पहुंच गया। पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ कमाना इस फिल्म की बड़ी उपलब्धि रही।

टाइगर जिंदा है
सलमान खान और कैटरीना कैफ की सुपरहिट जोड़ी वाली यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर ने दुनियाभर में 564 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी ने सलमान को एक बार फिर बॉक्स ऑफिस का बादशाह साबित किया।

प्रेम रतन धन पायो
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी यह पारिवारिक फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। सोनम कपूर के साथ सलमान खान की जोड़ी दर्शकों को पसंद आई। फिल्म ने करीब 365 करोड़ रुपये की कमाई कर सुपरहिट का दर्जा हासिल किया और पारंपरिक फैमिली एंटरटेनर के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई।
किक
2014 में आई ‘किक’ ने सलमान खान के स्टारडम को नई ऊंचाई दी। साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 351 करोड़ रुपये कमाए। जैकलीन फर्नांडिस, रणदीप हुड्डा और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारों से सजी इस फिल्म के गाने भी जबरदस्त हिट रहे और पहले ही हफ्ते में फिल्म ने 155 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।

सलमान खान के जन्मदिन पर ये आंकड़े साफ बताते हैं कि वह क्यों आज भी बॉक्स ऑफिस के सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं। उनकी फिल्में सिर्फ रिलीज नहीं होतीं, बल्कि रिकॉर्ड बनाती हैं।
