लेक सिटी उदयपुर एक बार फिर रॉयल और डेस्टिनेशन वेडिंग का गवाह बनी, जहां फेयरमाउंट पैलेस में स्टेबिन और नूपुर ने एक-दूजे के साथ जिंदगी भर का साथ निभाने का वादा किया। उदयपुर पहले से ही डेस्टिनेशन मैरिज के लिए देश-विदेश में मशहूर रहा है और इस बार यहां बॉलिवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर की शादी ने खास सुर्खियां बटोरीं।

11 जनवरी को हुई इस ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इंस्टाग्राम पर सामने आई इन तस्वीरों को फैंस ‘फेयरीटेल वेडिंग’ बता रहे हैं। हर तस्वीर में स्टेबिन और नूपुर की खुशी और प्यार साफ झलक रहा है।

शादी के दौरान नूपुर ने व्हाइट क्रिश्चियन ब्राइडल गाउन पहनकर एंट्री ली, जिसमें वह किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। वहीं स्टेबिन व्हाइट टक्सीडो में बेहद हैंडसम नजर आए। दोनों का रॉयल लुक फेयरमाउंट पैलेस के खूबसूरत माहौल के साथ पूरी तरह मेल खाता दिखा।

इस खास मौके पर भावुक पल तब देखने को मिला जब नूपुर के पिता अपनी बेटी को वेदी तक लेकर पहुंचे। उस दौरान उनकी आंखों में खुशी और भावनाओं का सैलाब साफ दिखाई दिया, जिसने वहां मौजूद हर शख्स को भावुक कर दिया।

जैसे ही स्टेबिन और नूपुर ने एक-दूसरे के साथ उम्र भर का साथ निभाने की कसम खाई, खुशियों का सिलसिला शुरू हो गया। शादी की रस्मों में बुके टॉस भी खास आकर्षण रहा, जिसमें कृति सेनन और नूपुर की सहेलियां शामिल हुईं। तस्वीरों में पूरी ब्राइड स्क्वाड बेहद खुश और उत्साहित नजर आई, जिसने इस शादी को और भी यादगार बना दिया।
