राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल किसी बड़े पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव नहीं है, जिससे बारिश की संभावना नहीं के बराबर है।
अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी तरह का खास बदलाव नहीं होगा। हालांकि सुबह और रात के समय ठंड का असर बना रहेगा। पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगामी 2 से 3 दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है और सड़क व रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है।

जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छाने के साथ-साथ शीतदिन की स्थिति बने रहने का अनुमान है। इन इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से कम रह सकता है, जिससे ठंड का अहसास दिन में भी बना रहेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि मकर संक्रांति के बाद प्रदेश में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, जिससे सर्दी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि तब तक उत्तरी राजस्थान के कई इलाकों में घना कोहरा और शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना बनी हुई है।

प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों को कोहरे के दौरान सावधानी बरतने, वाहन धीमी गति से चलाने और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है।
