जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में शनिवार को राज्य स्तरीय नियुक्ति समारोह का आयोजन किया गया, जहां करीब 9 हजार नवचयनित पुलिस कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रहे।
इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि यह दिन राजस्थान की कानून व्यवस्था और पुलिस बल के लिए बेहद अहम है। उन्होंने बताया कि आज हजारों युवा राजस्थान पुलिस का हिस्सा बनने जा रहे हैं और यहीं से उनका प्रशिक्षण शुरू होगा। आने वाले समय में ये युवा राजस्थान की जनता की सुरक्षा और सुरक्षित राजस्थान के संकल्प को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
गृह मंत्री ने कहा कि वर्दी मिलने से न सिर्फ युवाओं का सपना पूरा हुआ है, बल्कि उनके परिवारों में भी एक नई उम्मीद जगी है। साथ ही राजस्थान की कानून व्यवस्था को एक नई और मजबूत फोर्स मिलने जा रही है, जिससे यह कार्यक्रम हर दृष्टि से महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक बन जाता है।
अपराध के आंकड़ों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि पिछले दो वर्षों में राज्य में कुल अपराधों में लगभग 14 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि गंभीर अपराधों में करीब 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि हत्या के मामलों में 25 प्रतिशत, हत्या के प्रयास में 19 प्रतिशत, महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 10 प्रतिशत, एसटी-एससी के खिलाफ अत्याचारों में 28 प्रतिशत, डकैती में 47 प्रतिशत और लूट की घटनाओं में 51 प्रतिशत तक कमी आई है।
अपने संबोधन के अंत में गृह मंत्री ने सभी नव नियुक्त कॉन्स्टेबलों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये युवा राजस्थान को सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कॉन्स्टेबलों के परिजनों को भी बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की।
