इंदिरा गांधी नहर से पानी चोरी करने के मामले में कार्रवाई करने पहुंचे अभियंताओं के साथ किसानों ने मारपीट की और सरकारी गाड़ी भी तोड़ दी। इस संबंध में नाल थाने में अधिशासी अभियंता ने मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच सीओ सिटी हेमन्त शर्मा को सौंपी गई है।
पुलिस के अनुसार नाल थाने में नहर विभाग के अधिशासी अभियंता गोविन्द सिंह ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपने साथियों के साथ नाल के पास पानी चोरी रोकने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वहां मदन सिंह, धन्ने सिंह, अशोक सिंह, रूप सिंह, बीरबल और अन्य किसानों ने मारपीट की। गश्त के दौरान किसानों को ये पता था कि नहर विभाग के अधिकारी हैं। इसके बाद भी राजकार्य में बाधा डाली गई। अधिकारियों के मोबाइल छीन लिए। जिन वाहनों में अधिकारी वहां पहुंचे थे, उनको तोड़ दिया। इस दौरान सिंह के साथ अधीक्षण अभियंता विवेक गोयल और जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अंकुर जाटव भी थे। मामले की जांच अब सीओ सिटी हेमंत शर्मा को सौंपी गई है।
जलदाय विभाग को देना था पानी
कानासर वितरिका से शोभासर जलाशय में पानी दिया जाना था ताकि शहरी क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति बाधित न हो। कानासर से पानी देने के बाद भी शोभासर जलाशय में पानी नहीं आ रहा था। ऐसे में नहर विभाग और जलदाय विभाग के अधिकारी गश्त करने गए। रविवार रात गश्त कर रहे थे, तभी क्षेत्र के किसानों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी।
एसई का मोबाइल छीना
किसानों ने एसई विवेक गोयल का मोबाइल छीन लिया। मोबाइल में गश्त करते हुए अधिकारियों के फोटो वीडियो के साथ ही मारपीट करने वालों के वीडियो व फोटो भी हैं। मोबाइल नाल पुलिस ने जब्त कर लिया है।