इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘ईरान के प्रॉक्सी हिजबुल्लाह द्वारा आज मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने का प्रयास एक गंभीर गलती थी। यह मुझे या इजरायल को हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे दुश्मनों के खिलाफ अपना उचित युद्ध जारी रखने से नहीं रोकेगा।’
नेतन्याहू ने और क्या कहा?
नेतन्याहू ने कहा, ‘मैं ईरान और उसके प्रतिनिधियों से कहता हूं, जो कोई भी इजरायल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम आतंकवादियों और उन्हें भेजने वालों को खत्म करना जारी रखेंगे।’
नेतन्याहू ने कहा, ‘हम अपने बंधकों को गाजा से घर लाएंगे, हमारी उत्तरी सीमा पर रहने वाले हमारे नागरिकों को उनके घरों में सुरक्षित लौटाया जाएगा। इजरायल हमारे सभी युद्ध उद्देश्यों को हासिल करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारे क्षेत्र में सुरक्षा वास्तविकता को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।’
गाजा में हमले तेज
हालही में खबर सामने आई थी कि हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत के बाद इजरायली सेना ने गाजा में हमले को तेज कर दिया है। इजराइल द्वारा गाजा में किए गए ताजा हमले में तीन बच्चों सहित 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। इससे कुछ घंटे पहले किए गए एक अन्य हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए थे जबकि इससे पहले 72 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें जबालिया में 33 लोगों की मौत हुई थी। इस प्रकार 93 लोगों की 24 घंटे में मौत हो चुकी है।
गुरुवार को इजरायली सेना ने कहा था कि उसके लड़ाकों ने गाजा में दर्जनों वादियों को मार गिराया। अब वह अपने अभियान को और तेजी से आगे बढ़ा रही है। गाजा के आठ ऐतिहासिक शरणार्थी शिविरों में से सबसे बड़े जबालिया कैंप में शुक्रवार को कई घरों पर इजरायल ने भीषण हमला किया था। वहीं गाजा निवासियों ने कहा कि इजरायली टैंकों ने गोलाबारी करके सड़कों और घरों को उड़ा दिया था।