जयपुर : राजस्थान में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शिकंजा कसा है. जोधपुर में कार्यरत इंजीनियर दीपक मित्तल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की है. एसीबी ने मित्तल के कई ठिकानों पर छापा मारा है. दीपक मित्तल के ठिकानों पर आज (16 फरवरी) सुबह एसीबी की टीम पहुंची. एसीबी ने जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और फरीदाबाद में छापेमारी की. आरोपी ने जयपुर, उदयपुर और अजमेर में करोड़ों की कीमत के कुल 16 प्लॉट खरीदे हैं.
इन ठिकानों पर एजेंसी ने की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, जोधपुर स्थित अधिकारी के कार्यालय और आवास के अलावा जयपुर के बरकत नगर स्थित मकान में भी एसीबी की टीम पहुंची. उदयपुर में रीको कार्यालय और कलड़वास स्थित 9 ठिकाने पर भी छापा मारा गया. इसके अलावा अधिकारी के भाई के फरीदाबाद स्थित मकान पर भी छापेमारी हुई. अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार ने अपनी आय के मुकाबले दुगनी संपत्ति अर्जित की है. शुरुआती जांच में पता चला है कि 4 करोड़ 2 लाख 14 हजार 395 रुपए तक की संपत्ति का आंकलन किया गया है.