सीकर: राजस्थान के सीकर नेशनल हाईवे 52 पर राजस्थान रोडवेज की बस में अचानक आग लगने की भीषण घटना सामने आई है. बस में करीब 50 यात्री सवार थे. बस जयपुर बस डिपो से खाटूश्यामजी आ रही थी. आग लगते ही बस में यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया.
बस में अचानक आगी आग
मामला जयपुर बॉर्डर के पास रींगस थाना इलाके के सरगोठ गांव का है. बस जब जयपुर से सरगोठ के पास पहुंची तो उसमें अचानक आग लग गई, जिससे हाईवे पर भीषण जाम लग गया, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू कराया. दमकल की गाड़ियों के पहुंचने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर उन्होंने मोर्चा संभाला और यात्रियों को सुरक्षित किया. साथ ही उन्होंने बताया कि बस में तकरीबन 50 यात्री सवार थे. आग लगते ही सभी यात्री और रोडवेज ड्राइवर और कंडक्टर समय रहते नीचे उतर गए, जिससे आग की घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.
रोडवेज बस जलने के बाद कबाड़ में तब्दील हुई तब्दील
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने आगे बताया कि आग की घटना इतनी भीषण थी कि रोडवेज बस जलने के बाद कबाड़ में तब्दील हो गई. फिलहाल फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई . अभी तक बस में आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. जिसकी जांच फिलहाल जारी है.