जयपुर : राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन की वजह से बने गतिरोध के बीच आज राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. माना जा रहा है कि कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विधानसभा में फिर से हंगामा होगा. कांग्रेस के छह विधायकों के निलंबन को ख़त्म करने और अविनाश गहलोत की इंदिरा गाँधी पर टिप्पणी के ख़िलाफ़ फिर से अपना विरोध दर्ज कराएगी. सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह कांग्रेस ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है.
कांग्रेस विधायक दल की होगी बैठक
सदन में जारी गतिरोध को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज (24 फरवरी) सुबह 9:30 बजे विधानसभा की विपक्ष लॉबी में होगी. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस विधायक दल के नेता टीकाराम जूली करेंगे. इसमें सदन में जारी गतिरोध और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज कई महत्वपूर्ण चर्चाएं और प्रस्ताव सदन में रखे जाएंगे. आज विधानसभा में कृषि, उद्योग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जनजाति क्षेत्रीय विकास, राजस्व, सहकारिता और ऊर्जा विभाग से जुड़े सवाल-जवाब होंगे. बजट सत्र के दौरान कई ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी सदन में रखे जाएंगे.
कोटा में सुसाइड रोकने के लिए ठोस नीति बनाने पर होगी चर्चा
विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कोटा में कोचिंग कर रहे छात्रों की आत्महत्या रोकने के लिए ठोस नीति बनाए जाने को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा है. इस पर उच्च शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित किया जाएगा. विधायक रूपेंद्र सिंह ने करणपुर और पदमपुर की ग्राम पंचायतों से जुड़े विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव पेश किया है. इसमें विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के अधूरे कार्यों को पूरा करवाने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. ग्रामीण विकास मंत्री इस पर जवाब देंगे.