जयपुर : प्रयागराज के महाकुंभ से फेमस होने वाले आईआईटी बाबा अभय सिंह (IIT Baba Abhay Singh) के खिलाफ जयपुर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. गांजा रखने के मामले में आईआईटी वाले बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर जयपुर के एक होटल पुलिस ने पकड़ा. हालांकि, बाद में जमानत पेश करने पर पुलिस ने बाबा को छोड़ दिया. आईआईटी बाबा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

जमानत पर रिहा होने के बाद आईआईटी वाले बाबा ने कहा कि पुलिस वाले से किसी ने बोल दिया कि बाबा जी आत्महत्या कर रहे हैं. पुलिसवाले अजीब से केस का बहाना करके आए, पर वह यहां करके कुछ और ही गए. मैंने उनको भी कि अब प्रसाद पर ये करोगे तो कुंभ में सबको गिरफ्तार करो. इससे पहले होटल में पुलिस कार्रवाई के दौरान आईआईटी बाबा ने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कहा कि यह एफआईआर दर्ज कर रहे हैं. अब बाबा जी का प्रसाद भी भूल गए, सब खत्म. अब इंसान की कोई हेल्प ही नहीं कर रहा है.
बाबा ने कहा, “हैप्पी बर्थडे के दिन देखो क्या हो रहा है, तुम लोग हैप्पी बर्थडे बोल रहे हो और यहां पुलिस वाले मेरा हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं. मैं थक चुका हूं, सारी चीजों से फाइट करके. न तो मेरे पैसा पास हैं, न ही मेरे पास कोई कॉन्टेक्ट हैं. उस दिन जब मीडिया वालों ने मेरे साथ किया था, तब कोई मेरे साथ नहीं था और जब पुलिस वाले कर रहे हैं तब भी कोई नहीं है, सिर्फ महादेव मेरे साथ हैं.”