जयपुर: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के निलंबन से शुरू हुआ गतिरोध 7 दिन बाद गुरुवार को समाप्त हो गया. राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 पार्टी विधायकों का निलंबन रद्द कर दिया. अब राजस्थान विधानसभा में सुचारू रूप से काम हो सकेगा. मालूम हो कि विधानसभा में गतिरोध पिछले शुक्रवार को राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी और फिर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर की गई टिप्पणी के कारण बना हुआ था. जो गुरुवार को कांग्रेस विधायकों के निलंबन को वापस लेने से समाप्त हुआ.
विधानसभा में चले रहे गतिरोध को समाप्त कराने में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बड़ी भूमिका रही. गुरुवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने पक्ष और विपक्ष के विधायकों के साथ बैठक की, जिसके बाद गतिरोध खत्म करने की बात पर सहमति बनी. सीएम ने ही स्पीकर देवनानी को भी मनाया, क्योंकि वो अपने खिलाफ की गई टिप्पणी से काफी आहत थे.
भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि हर व्यक्ति भगवान नहीं होता, लेकिन बार-बार अनुशासन का उल्लंघन सही नहीं है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सदन अधिक चले अधिक सवाल आएं और सरकार उन पर चर्चा करे ताकि विधानसभा आदर्श रूप में कार्य करें. देवनानी ने कहा कि सभी 200 विधायकों के लिए यह सदन गर्व की बात होनी चाहिए. व्यक्तिगत आलोचना भले ही निजी तौर पर की जा सकती है, लेकिन सार्वजनिक रूप से किसी का अपमान कर फिर माफी मांग लेना स्वीकार्य नहीं है.