जयपुर: देशभर में होली का त्यौहार पूरे जोश के मनाने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को पूरे प्रदेश भर में दुलंडी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. बता दें कि दुलंडी के दिन सभी एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेलते हैं. लेकिन इस बार दुलंडी का पर्व भी रमजान के महीने में आया है. ऐसे में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज भी होगी. इसको लेकर देशभर में सियासत हो रही है, लेकिन दूसरी तरफ राजस्थान की राजधानी जयपुर में महौल बिल्कुल अलग है. मुस्लिम पक्ष की ओर से इस मौके पर ऐलान भी किया गया है.
जयपुर स्थित जामा मस्जिद में मौजूद मुस्लिम भाइयों ने कहा कि हमेशा से कई त्यौहार हिंदू मुस्लिम एक साथ मनाता आए हैं. इस बार भी होली और जुम्मा एक दिन है, शहर में किसी तरह का कोई तनाव का माहौल नहीं है. सब शांति से यह त्यौहार मनाएंगे और हम हिंदू भाइयों को होली की बधाई देते हैं. अगर किसी को रंग गुलाल खेलना है तो उसमें भी कोई गुरेज नहीं है.