अजमेर : राजस्थान समेत देश के हर हिस्से में बकरीद की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. 7 जून को पूरे भारत में बकरीद मनाई जाएगी. मुस्लिम समुदाय के इस त्योहार के लिए राजस्थान की हर बकरा मंडी में कुर्बानी के लिए बेहतरीन नस्ल के बकरे खरीदे जा रहे हैं. यहां की अजमेर बकरा मंडी में इन दिनों हर नस्ल के बकरों की खरीद के लिए खरीदारों की लंबी कतारें लगी हुई हैं जिनके दाम आसमान छू रहे हैं. यहां बकरों की कीमत 15 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक है.

इसी बाजार में अजमेरा नस्ल के एक बकरे की ओर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इसकी कीमत 2 लाख रुपए है. बकरा बेचने वाले रमीज ने बताया कि यह अजमेरा नस्ल का है. इस बाजार में इस तरह का कोई दूसरा बकरा नहीं है. इसे बकरी गांव से लाया गया है. इसकी लंबाई 42 इंच और वजन 120 किलो है. यह लौंगय पत्ते और तमाम तरह की खाने की चीजें खाता है.
राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर रोड पर यह बकरी मंडी स्थित है. मंडी में सप्ताह के 2 दिन बकरा मंडी लगती है. इन 2 दिनों में यहां पर करोड़ों रुपए का व्यापार होता है. इस बकरा मंडी में बकरा बेचने के लिए अलग-अलग राज्यों के बकरा मालिक आते हैं.
अजमेर की बकरा मंडी राजस्थान की बड़ी बकरा मंडियों में शुमार है. जिसमें एक 2000 रुपए से लेकर लाखों रुपए तक के बकरे मौजूद है. यहां गुजरी, कोटा बकरा, गुलाबी ब्रीड, नागोरी ब्रीड, तोतापुरी, अजमेरी, विट्ठल और पंजाबी ब्रीड के बकरे मिलते है.