बीकानेर: पश्चिमी राजस्थान के चिकित्सा क्षेत्र को आज एक नई दिशा मिली जब बीकानेर हार्ट एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ हुआ। यह हॉस्पिटल न सिर्फ बीकानेर बल्कि समूचे पश्चिमी राजस्थान के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है, जहाँ हार्ट से जुड़ी बीमारियों समेत कई अन्य जटिल रोगों का आधुनिक तकनीकों से इलाज किया जाएगा।
इस खास अवसर पर केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने लंदन से वर्चुअली जुड़कर शुभकामनाएं दी और इस पहल को बीकानेर सहित पूरे पश्चिमी राजस्थान के लिए सराहनीय बताया।कार्यक्रम के दौरान मंच पर विश्वकर्मा बोर्ड के चेयरमैन रामगोपाल सुथार, विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, विश्वनाथ मेघवाल, उद्योगपति शंकरलाल कुलरिया, याकूब अली, राजा मोहम्मद, भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित और गोपाल गहलोत सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि व उद्योगपति, डॉक्टर्स मौजूद रहे
वही डायरेक्टर डॉ. जयकिशन सुथार,डॉ. अनीश राजा, डॉ. सुरेंद्र पूनिया, डॉ. अमिताभ सुथार सहित कई वरिष्ठ और अनुभवी डॉक्टर, जो रोगियों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएंगे।
आयोजन में मुंबई से विशेष रूप से कार्यक्रम में पहुंचे उद्योगपति और पद्म ग्रुप के शंकरलाल कुलरिया ने इस पहल की सराहना करते हुए सभी डॉक्टर्स की टीम को अपने पिता पदमाराम कुलरिया की प्रेरणा बताते हुए गौ प्रतिमा भेंट करते हुए कहा –“यह बीकानेर के लिए एक बड़ी सौगात है। इस हॉस्पिटल के माध्यम से जनसेवा की भावना और मजबूत होगी।”
वहीं विधायक जेठानंद व्यास और विश्वनाथ मेघवाल ने भी इस स्वास्थ्य पहल की प्रशंसा करते हुए निदेशक मंडल को बधाई दी।
डॉ. जयकिशन सुथार और डॉ. अनीश राजा ने कहा –“बीकानेर में जैसी सुविधाएं हम इस हॉस्पिटल में देने जा रहे हैं, वह अपने आप में पहली और अत्याधुनिक होंगी। लोगों को बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा।”

हालांकि स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खीवसर को भी कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन उनकी पत्नी के निधन के कारण वे नहीं आ सके, जिस वजह से कार्यक्रम को संक्षिप्त रूप से संपन्न किया गया।
यह हॉस्पिटल न केवल बीकानेर बल्कि पूरे पश्चिमी राजस्थान के लिए एक मेडिकल हब के रूप में स्थापित होगा, जो आने वाले समय में हजारों लोगों की ज़िंदगियों को संवारने का काम करेगा।