राजस्थान कांग्रेस में लंबे समय से चल रही गुटबाज़ी के बीच आज एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया. कांग्रेस के दो दिग्गज नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जयपुर में गर्मजोशी भरी मुलाकात हुई है. सचिन पायलट खुद अशोक गहलोत के सिविल लाइंस सरकारी आवास पहुंचे और दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में बातचीत चली. इस दौरान पार्टी और प्रदेश से जुड़े तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.
3 महीनों में तीसरी मुलाकात
पिछले तीन महीनों में यह तीसरी बार है, जब दोनों नेताओं ने चर्चा की है. इससे पहले अप्रैल में अहमदाबाद और जयपुर एयरपोर्ट पर भी दोनों नेताओं की मुलाकातें हो चुकी हैं. पूर्व सीएम ने गर्मजोशी भरी इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते इसके पीछे की वजह भी बताई है.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया. मैं और राजेश पायलट 1980 में पहली बार एक साथ ही लोकसभा पहुंचे और लगभग 18 साल तक साथ में सांसद रहे. उनके आकस्मिक निधन का दुख हमें आज भी बना हुआ है. उनके जाने से पार्टी को भी गहरा आघात लगा.’

इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो दोनों नेताओं के बीच रिश्तों में बढ़ती सहजता और संवाद को दर्शाती हैं. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या राजस्थान कांग्रेस में सब कुछ ठीक हो जाएगा. क्या बरसों से जमी सियासी बर्फ पिघल जाएगी. क्या कुछ नए सियासी समीकरण बनेंगे.
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, यह मुलाकात आने वाले महीनों में पार्टी के अंदर के समीकरणों को प्रभावित कर सकती है. ये मुलाकात कुछ बड़े बदलाव की तरफ भी इशारा कर रही है. सबसे बड़ी बात ये है कि दोनों नेताओं के बीच इस मुलाक़ात से कांग्रेस का वो कार्यकर्ता बेहद खुश है, जो कांग्रेस की मजबूती के लिए बरसों से दोनों नेताओं के जाजम पर आने की कामना कर रहा था.