मोदी सरकार ने मंगलवार को जोधपुर शहर को बड़ी सौगात दी है. शहर में 7 किमी से अधिक लंबा 4-लेन एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने 1243 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. सड़क परिवहन और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में जानकारी दी है. शहर में बनने वाले इस 4-लेन एलिवेटेड रोड से लोगों को जाम से राहत मिलेगी. साथ ही लोगों का समय भी काफी बचेगा. केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी का धन्यवाद किया है.

नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट पर करके 4-लेन एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर जानकारी दी. इस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित राजस्थान और उत्कृष्ट सड़क कनेक्टिविटी के संकल्प को साकार करने की दिशा में यह अभूतपूर्व सौगात है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद.
गडकरी ने बताया कि जोधपुर शहर में 7.633 किमी लंबे 4-लेन एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए 1243.19 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है. जोधपुर शहर राष्ट्रीय राजमार्ग-62, राष्ट्रीय राजमार्ग-25 और राष्ट्रीय राजमार्ग-125 से युक्त राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, जो मुख्य रूप से जोधपुर शहर के केंद्र से होकर गुजरते हैं.
प्रस्तावित कॉरिडोर यात्रियों को 8 प्रमुख और 20 छोटे जंक्शनों से ऊपर जाने में सक्षम बनाएगा. इसके साथ ही ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी और यात्रा का समय बचेगा. प्रस्तावित एलिवेटेड रोड में दोनों तरफ कन्टिन्युअस स्लिप-सर्विस रोड और स्थानीय यातायात की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए 13 प्रवेश-निकास रैंप होंगे.