नई दिल्ली: पूरे देश के बिश्नोई समाज की अहम मांगों को गृह मंत्री के समक्ष रखा, वही सोलर प्लांट के चलते कट रहे खेजड़ी के पेड़ो को लेकर भी की चर्चा, मांग पत्र में मुख्य रूप से बिश्नोई समाज को केन्द्र में ओबीसी आरक्षण के मामले में केन्द्र ग्रह मंत्री को अब तक अपडेट बताई, प्रतिनिधि मंडल में स्वामी राजेंद्रनद महंत हरिद्वार, विधायक फलोदी पबाराम बिश्नोई, पूर्व विधायक दुडाराम, पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई पूर्व विधायक हीरालाल, पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई, पूर्व विधायक मलख़ान बिश्नोई, सुभाष देहदु वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसरूप मांझू ,शिवराज जाखड़, अनूप खोखर रहे मौजूद.
आज भारत सरकार के ग्रह मंत्री अमित शाह से पूर्व सांसद भाजपा के वरिष्ठ नेता श्कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में दिल्ली निवास पर बिश्नोई समाज के वरिष्ठ जनों का एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाक़ात की इसके मुख्य मुद्दे थे.

1. बिश्नोई समाज को केन्द्र में ओबीसी आरक्षण के मामले में केन्द्र ग्रह मंत्री को अब तक अपडेट बताई और आगे की कार्यवाही जल्दी करवाने का निवेदन है
2 जोधपुर एयर पोर्ट का नाम विश्व के एक मात्र वृक्ष रक्षार्थ शहीद माँ अमृता देवी बिश्नोई के नाम करवाने की बात मज़बूती से रखी
3 सोलर कंपनीयो द्वारा खेजड़ी पेड़ कटाई के मामले में अमित शाह पूरी बात सुनकर प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि सोलर तो लगेगा पर क़ानून जल्द बना कर आपको दूगा !मेरे पर विश्वास करो !
4 खेजड़ली को विश्व धरोहर बनाने की बात भी मज़बूती से रखी
प्रतिनिधि मंडल में 1स्वामी राजेंद्रनद महंत हरिद्वार विधायक फलोदी पबाराम पूर्व विधायक दुडाराम, पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई व विधायक हीरालाल,पूर्व विधायक रेणुका पूर्व विधायक मलख़ान सुभाष देहदु उपाध्याय रामसरूप मांझू पपूराम डारा गंगा विषण भादु राम छोटू जी भादु गायत्री बिश्नोई बलदेव ओपी,धायल शिवराज जाखड़ अनूप जी खोखर मौजूद रहे।