खाटूश्यामजी: राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जल्द ही खाटूश्यामजी में कॉरिडोर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा, “हम केंद्र से पैसा लेकर आए हैं, राज्य सरकार भी सहयोग दे रही है। जल्द ही बाबा श्याम की नगरी का कायाकल्प होगा।”
रींगस में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
सीकर दौरे पर जाते समय डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने रींगस में रुककर खंडेला विधायक सुभाष वीर के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर आपातकाल को “लोकतंत्र का काला अध्याय” बताते हुए कहा, “यह दिन हिंदुस्तान कभी नहीं भूल सकता, जब लोकतंत्र का गला घोंटा गया था।”
खाटूश्यामजी कॉरिडोर: अयोध्या-काशी की तर्ज पर होगा विकास
दिया कुमारी ने बताया कि खाटूश्यामजी में अयोध्या और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विशाल और भव्य परियोजना विकसित की जाएगी। इसके तहत निम्नलिखित सुविधाएं प्रस्तावित हैं:
डिजिटल म्यूजियम कैफेटेरिया और फूड कोर्ट लाइट एंड साउंड शो भव्य कथा पांडाल वृहद पार्किंग स्थल सड़कों की चौड़ाई, सौंदर्यीकरण, और सार्वजनिक सुविधाएं
इस परियोजना के तहत श्रद्धालुओं को न केवल सुविधा मिलेगी, बल्कि खाटूश्यामजी की यात्रा और भी भव्य और व्यवस्थित बन जाएगी। इससे देशभर से आने वाले श्याम भक्तों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।
बजट में 100 करोड़ का ऐलान
10 जुलाई को राजस्थान सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने खाटूश्यामजी कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ रुपये के प्रावधान की घोषणा की थी। केंद्र की ओर से 87.87 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है। इसके साथ ही जीणमाता और शाकंभरी मंदिर में भी पर्यटन और धार्मिक विकास के कार्य कराए जाएंगे।
स्थानीय विरोध भी सामने आया
हालांकि इस विकास कार्य के दौरान कुछ स्थानीय लोगों को विस्थापन का सामना करना पड़ सकता है। भूमि अधिग्रहण को लेकर कई परिवारों में असंतोष है और कुछ लोगों ने विरोध दर्ज कराया है। प्रशासन की ओर से लगातार संवाद कर समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।