भाजपा बीकानेर देहात के नवनियुक्त पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न
बीकानेर, 10 जुलाई — बीकानेर संभाग कार्यालय में आज भाजपा बीकानेर देहात के नवनियुक्त पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने की।
इस अवसर पर पंचारिया ने संगठन को सशक्त और सक्रिय बनाए रखने के लिए सभी पदाधिकारियों को आगामी कार्यों को समर्पण भाव से पूरा करने का मंत्र दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री की मासिक मन की बात कार्यक्रम सहित अन्य संगठनात्मक गतिविधियों को सरल ऐप पर समय पर अपलोड करने का भी आह्वान किया।
बैठक में सोशल मीडिया और आईटी प्रकोष्ठ की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को गांव-ढाणी के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सक्रिय प्रयास करने होंगे।
बैठक में जिला महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित, कैलाश बिश्नोई, तोलाराम कुकणा, सोशल मीडिया संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, राजपाल सिंह शेखावत, आरती संचेती, जसवंत दैया, मोहन ढाल, महेश झंवर, जिला मंत्री राजाराम ओझा, संजना प्रजापत, मनमोहन सिंह, भरत सुथार, शिल्पा चारण, सोशल मीडिया जिला संयोजक पवन स्वामी, मीडिया सह संयोजक अशोक सैन, आईटी संयोजक निशु लिंबा, जिला प्रवक्ता श्रवण प्रजापत, डॉ. पूजा मोहता, अर्जुन कड़वासरा, महेंद्र ढाका सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई और संगठन को जमीनी स्तर तक और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया गया।