दिल्ली एनसीआर में बुधवार की शाम को तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है, लेकिन कुछ इलाकों में जलभराव से परेशानी भी हो रही है। बारिश के बाद तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज रात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं कल भी बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी दिल्ली के साथ ही गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में तेज़ हवाओं और हल्की गरज के साथ बारिश हो रही है।
हल्की और मध्यम बारिश की संभावना
आईएमडी के नवीनतम अपडेट के अनुसार, पूर्व की ओर बढ़ते बादलों के समूहों के कारण अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम वर्षा होने की संभावना है और अगले दो घंटों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। दिल्ली के पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा पहले से ही जारी है और स्थिति और तेज़ होने की उम्मीद है।