बीकानेर: राजस्थान में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। पूर्वी राजस्थान में झमाझम बारिश के बाद अब पश्चिमी जिलों की बारी है। मौसम विभाग ने बीकानेर और नागौर जिलों समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने व सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, चूरू, भीलवाड़ा, अजमेर, भरतपुर और टोंक जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जहां तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
वहीं, राजधानी जयपुर समेत कुल 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। येलो अलर्ट वाले जिले इस प्रकार हैं:
जयपुर, दौसा, झुंझुनू, धौलपुर, बूंदी, सवाईमाधोपुर, करौली, जोधपुर, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, जैसलमेर, सीकर, अलवर और राजसमंद।
प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम बिगड़ने की स्थिति में स्कूलों की छुट्टी, बिजली आपूर्ति और राहत कार्यों को लेकर भी तैयारी की जा रही है।