राजस्थान के डीडवाना जिले में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है, जिसमें जोधपुर से जयपुर जा रही मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह घटना शुक्रवार सुबह गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन के पास हुई, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है. हादसे के बाद मरुधर एक्सप्रेस और लीलन एक्सप्रेस को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है और रेलवे अधिकारियों को तुरंत जानकारी देकर जोधपुर से एक टीम मौके पर बुलाई गई.
मेड़ता रोड जंक्शन से भी एक स्पेशल ट्रेन से इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंच गई है. रेलवे अधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं और जल्द से जल्द रेल यातायात को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं. इस रूट से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों के यात्रियों को हादसे की वजह से काफी परेशानी हुई है. रेलवे अधिकारी यात्रियों को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. हादसे के कारणों की जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हादसा कैसे हुआ.