जयपुर : जयपुर ग्रामीण जिले के जमवारामगढ़ क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. राष्ट्रीय राजमार्ग NH-148 से जुड़ी रतनपुरा लिंक रोड के छान्दोलाई मोड़ पर आज सुबह एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब दर्जनभर स्कूली बच्चों के घायल होने की सूचना है. संस्कार स्कूल की बस की बताई जा रही है, जो सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही थी.
चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका. नतीजतन, बस असंतुलित होकर पलट गई. हालांकि अभी हादसे के कारणों की जांच की जा रही हैं. हादसा होते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
मौके पर पहुंचे रायसर थाना पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा साथ ही अस्पताल में घायलों की स्थिति की जानकारी ली. अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार सामने आया है कि बस के पलटने का मुख्य कारण चालक द्वारा नियंत्रण खोना और सड़क की फिसलन बताई जा रही है . हालांकि अब तक किसी भी छात्र की गंभीर स्थिति की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.