बीकानेर में नत्थूसर गेट से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसकी अध्यक्षता एन्टी टेरेरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदर जीत सिंह बिट्टा ने की।
करीब एक किलोमीटर लंबी इस यात्रा के दौरान सड़कों के दोनों किनारों पर हजारों लोग हाथों में तिरंगा लिए खड़े दिखाई दिए।

भाजपा नेता वेद व्यास की अगुवाई में निकली यात्रा में कई जनप्रतिनिधि और विशिष्ट हस्तियां भी शामिल हुईं।
देशभक्ति के नारों से गूंजते माहौल में यह यात्रा शहरवासियों के लिए एक यादगार पल बन गई।