बीकानेर में नशे के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रेंज आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में रेंज स्पेशल टीम ने जोधपुर बाइपास पर दबिश देकर 1 किलो 200 ग्राम अफीम और दो मोटरसाइकिलों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार सभी आरोपी चूरू जिले के बीदासर क्षेत्र के निवासी हैं। इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक देवीलाल सहारण और हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार की अहम भूमिका रही।
फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस नशे के