जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विभाजन विभीषिका दिवस पर देश के इतिहास, आज़ादी और विभाजन को लेकर कांग्रेस पर तीखे वार किए। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें उस दर्दनाक दौर की याद दिलाता है, जब देश ने विभाजन जैसी त्रासदी झेली।
सीएम ने कहा, “हमारे देश में हूर आए, अंग्रेज़ आए, लेकिन हमने कभी हार नहीं मानी। हमारे बुजुर्गों और महापुरुषों ने माँ भारती के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। यह लड़ाई आने वाली पीढ़ी के लिए लड़ी गई।”

उन्होंने माउंटबेटन द्वारा किए गए समझौतों पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश का बंटवारा राजनीतिक स्वार्थ के लिए किया गया था। सीएम शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा ने देश को इस दर्द से गुजारा। उन्होंने कहा, “विश्व का सबसे बड़ा नरसंहार हुआ, लाखों लोगों ने घर छोड़े, अपनी अस्मिता गंवाई, और कई लोगों ने बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर जीवन गुजारा।”
सीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने सभी रियासतों को एक करने का काम किया, जबकि नेहरू के पास जम्मू-कश्मीर की रियासत थी और उसका अंजाम सबको पता है। उन्होंने कहा, “गांधी जी कहते थे बंटवारा मेरी लाश पर होगा, लेकिन कांग्रेस ने उनके विचारों का अपमान किया।”
भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए आतंकियों को उन्हीं के ठिकानों पर मार गिराया और उनके एयरबेस तबाह कर दिए। उन्होंने कहा कि आज देश ड्रोन जैसी चुनौतियों का भी मजबूती से सामना कर रहा है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश के इतिहास को समझें और जानें कि कैसे कांग्रेस ने स्वार्थ के लिए देश को बांटने का काम किया। साथ ही उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ अपनाने, रोजगार बढ़ाने और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाने की बात कही।