जोधपुर: आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा। जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने के लिए ‘विकसित राजस्थान’ बनाने का संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में देश के ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों और सीमा पर तैनात वीर जवानों को नमन किया। समारोह के दौरान भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर से तिरंगे पर फूलों की वर्षा की गई, जिससे माहौल देशभक्ति से भर उठा।

सीएम शर्मा ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है और इसमें राजस्थान महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर देते हुए स्थानीय संसाधनों, स्वदेशी उत्पादों और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की। रक्षा मोर्चे पर भी उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत युद्धपोत और हथियार निर्माण को देश की ताकत बताया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को इसका उदाहरण पेश किया।

राज्यभर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न उत्साह के साथ मनाया गया। जयपुर में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बड़ी चौपड़ पर और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कोटपूतली में जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया। कांग्रेस नेताओं ने भी राजधानी में तिरंगा फहराकर आजादी का पर्व मनाया।