टोंक जिले में हिजाब को लेकर इंटर्न छात्रा और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बिंदु गुप्ता के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में अब सियासत भी तेज हो गई है।
बीजेपी जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान डॉक्टर बिंदु गुप्ता के समर्थन में सामने आए और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि अस्पताल में धर्म और आस्था के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और सरकारी नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस और इंटर्न छात्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग राजनीति की रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल, वायरल हुए वीडियो में डॉक्टर बिंदु गुप्ता इंटर्न छात्रा को ड्यूटी के दौरान हिजाब हटाने की हिदायत देती नजर आ रही हैं। जबकि छात्रा ने इससे इनकार करते हुए हिजाब में ही ड्यूटी करने पर जोर दिया।
वीडियो सामने आने के बाद मुस्लिम संगठनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जनाना अस्पताल प्रभारी से मुलाकात की। वहीं कांग्रेस पार्टी भी इंटर्न छात्रा के समर्थन में उतर आई है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से ही यह मुद्दा सियासी रंग ले चुका है।