भीलवाड़ा: राजस्थान की टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा एक बार फिर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई की वजह से सुर्खियों में है। शहर के नामी कपड़ा कारोबारी मोहित के घर और दफ्तरों पर मंगलवार को इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी। लेकिन, छापेमारी से ठीक पहले व्यापारी मोहित कुछ अहम दस्तावेज लेकर फरार हो गया। इस घटना के बाद शहर के बाजारों में हड़कंप मच गया।
100 से ज्यादा लोगों को नोटिस
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को इनपुट मिला था कि गुर्जर मोहल्ले में रहने वाले मोहित के पास आय से अधिक संपत्ति और बेनामी लेन-देन से जुड़े कई अहम दस्तावेज हैं। इसी आधार पर विभाग ने अचानक रेड डाली। हालांकि, टीम के पहुंचने से पहले ही मोहित के गायब होने की खबर ने सभी को चौंका दिया।
बताया जा रहा है कि इस छापेमारी से जुड़े तार कई बड़े कारोबारियों तक जा सकते हैं। विभाग ने फिलहाल भीलवाड़ा के 100 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी किए हैं, जिनमें शहर के कई नामचीन लोग शामिल हैं।
उठ रहे कई सवाल
मोहित का छापेमारी से ठीक पहले फरार होना कई सवाल खड़े कर रहा है। क्या उसे पहले ही रेड की भनक लग गई थी? क्या उसने सबूतों को ठिकाने लगाने की कोशिश की? फिलहाल, आयकर विभाग की टीम उसकी तलाश में जुट गई है और उसके करीबी रिश्तेदारों व व्यावसायिक साझेदारों से पूछताछ की जा रही है।
क्यों बार-बार भीलवाड़ा पर कार्रवाई?
भीलवाड़ा को राजस्थान की टेक्सटाइल सिटी कहा जाता है। यहां कपड़ा कारोबार का बड़ा नेटवर्क है और करोड़ों के लेन-देन रोजाना होते हैं। पिछले कुछ वर्षों में आयकर विभाग ने यहां लगातार कई बड़ी छापेमारियां की हैं।
जानकारों का मानना है कि विभाग को शहर के बड़े व्यापारियों के लेन-देन में गड़बड़ी और कालेधन की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। यही कारण है कि भीलवाड़ा बार-बार इनकम टैक्स के निशाने पर आ रहा है।