जयपुर: राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है। हालांकि अब बारिश का दौर धीमा पड़ा है, लेकिन कई जिलों में अलर्ट जारी है। झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में येलो अलर्ट लगाया गया है।
बारिश की स्थिति को देखते हुए टोंक और बूंदी जिले में 27 अगस्त को भी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार यह छुट्टी केवल विद्यार्थियों के लिए होगी, जबकि शिक्षकों और स्कूल स्टाफ को उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
इससे पहले भारी बारिश के चलते 25 और 26 अगस्त को भी स्कूल बंद रहे थे। जयपुर सहित कई जिलों के शिक्षा अधिकारियों ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए अवकाश की सिफारिश की थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2025 के तहत आदेश जारी किए थे। छुट्टी प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए लागू रही।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेशभर में न्यूनतम तापमान 18 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। अजमेर में 22.3 डिग्री, जयपुर में 25.0 डिग्री, जोधपुर में 25.3 डिग्री और सिरोही में सबसे कम 18.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।