जयपुर: पूरे देश के साथ गुलाबी नगरी जयपुर में भी गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर में बुधवार को खास रौनक देखने को मिली। तीन साल बाद गणेश चतुर्थी बुधवार के दिन पड़ने से भक्तों में विशेष उत्साह है।
मंदिर में स्थापित 500 साल पुरानी गणेश प्रतिमा का आज विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान गणेश को स्वर्ण मुकुट और पन्ना जड़ित मुकुट पहनाया गया, जिससे उनकी आभा और भी दिव्य हो उठी। सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और हर तरफ ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारे गूंज रहे हैं।
भक्तों ने भगवान गणेश को मोदक, लड्डू और गुड़धानी का भोग अर्पित किया। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का दौर जारी है। गणेश पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 11:11 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक माना गया है, जिसके दौरान मंदिर में भारी भीड़ जुटने की संभावना है।