कांग्रेस नेता अमीन पठान ने गुरुवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष का पदभार संभाला। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
इस मौके पर गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यह “पर्ची से बनी सरकार” है, जो जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। डोटासरा ने दावा किया कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और 5 साल से पहले ही खत्म हो जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा सत्र में कांग्रेस सरकार को चैन से काम नहीं करने देगी और जनता के मुद्दों पर घेरने का काम करेगी। डोटासरा ने चेतावनी दी कि “बजट सत्र में सरकार को घुटनों के बल लाना पड़ेगा।”
डोटासरा ने अमीन पठान की भी तारीफ की और कहा कि वे ऐसे नेता हैं, जो सरकार से डरते नहीं हैं। इसी कारण राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर उन्हें खेल प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है।