बीकानेर : बीकानेर आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 देशी पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों शूटर बीकानेर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
पुलिस ने देर रात की गई इस कार्रवाई में दोनों को दबोचा। इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गहन पूछताछ के बाद हथियार बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में कुख्यात हथियार तस्कर श्रवण सिंह सोडा और खाजूवाला का हिस्ट्रीशीटर राजेश तरड शामिल हैं। दोनों पर 25-25 मुकदमे दर्ज हैं।
सूत्रों के अनुसार नवंबर के दौरान बीकानेर पुलिस ने गैंग की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी, जिसके चलते समय रहते वारदात टल गई। यह पूरी कार्रवाई आईजीपी हेमंत शर्मा की निगरानी में की गई।
दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संविधानिक अपराध (BNS) और आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। श्रवण सिंह सोडा, जो “सोड़ा गैंग” चलाता है, कुछ दिन पहले खाजूवाला में भी गिरफ्तार हुआ था। उस समय भी उसके पास से 2 पिस्टल बरामद हुई थीं। इसके अलावा, वह गुजरात के गांधीनगर पुलिस थाना क्षेत्र में अपहरण और फिरौती के मामले में वांछित है।
बीकानेर पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़ी वारदात होने से टल गई और गैंग की साजिश का पर्दाफाश हुआ।