राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था। कई जिलों में पानी भरने के कारण स्कूलों को बंद करना पड़ा, वहीं नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा था। इस बीच, मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में मंगलवार से बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने लगी है और अगले एक सप्ताह तक अधिकांश इलाकों में केवल हल्की बारिश ही होगी।
📍 पूर्वी राजस्थान – कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में बारिश की तीव्रता में लगातार गिरावट रहेगी।
📍 पश्चिमी राजस्थान – बाड़मेर, जैसलमेर और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 सितंबर से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, जिससे लोगों को लंबे समय से हो रही भारी बारिश से राहत मिलेगी।
