प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन देशभर में सेवा और समर्पण के संदेश के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में अनोखे अंदाज में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया। सीएम भजनलाल शर्मा ने मानसरोवर इलाके में सड़क किनारे ठेले पर खुद चाय बनाई और स्थानीय लोगों व कार्यकर्ताओं को पिलाई।
मुख्यमंत्री को चाय बनाते देख लोग चकित रह गए और उत्साह के साथ इस पल का हिस्सा बने। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे अविस्मरणीय बताया।
इसी मौके पर मुख्यमंत्री ने ‘सेवा पखवाड़ा’ की भी शुरुआत की, जो 17 सितंबर से अगले 15 दिनों तक चलेगा। इसका उद्देश्य जन-सेवा और सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना है।
मुख्य घोषणाएं और पहलें:
सीएम ने नागरिकों को स्वच्छता अपनाने और शपथ लेने के लिए प्रेरित किया। नई सीवरेज नीति का विमोचन कर शहरी व्यवस्था सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाया। सफाईकर्मियों को PPE किट वितरित की गईं। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।
जयपुर के सिटी पार्क में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वयं झाड़ू लगाई और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं। राजस्थान में यह दिन सेवा, समर्पण और जन-कल्याण के कार्यों के साथ एक उत्सव के रूप में मनाया गया।
