जयपुर: राजस्थान के जयपुर में अग्निवीर जवान के दाह संस्कार में शामिल होने पहुंचे सांसद राव राजेंद्र सिंह की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस मौके पर उनके साथ अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अमला और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे.
हालत गंभीर, SMS अस्पताल में किया रेफर
दाह संस्कार की प्रक्रिया के दौरान अचानक सांसद की तबियत बिगड़ गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसके चलते उन्हें तुरंत SMS अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटना के समय उनके बेटे देवायुष सिंह उनके साथ थे. पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने और बेहोश होने पर वह घबरा गए. ग्रामीणों की मदद से बेटे ने तुरंत सांसद को कंधे पर उठाकर गाड़ी में बिठाया और पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद उन्हें कोटपूतली से जयपुर के सवाई मानसिंह ले जाया जा रहा है.
Make news different headline