कोटा: राजस्थान के कोटा में एक बार फिर नीट कोचिंग छात्र की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। ओडिशा निवासी 24 वर्षीय छात्र रोशन शनिवार (25 अक्टूबर) को अपने हॉस्टल के कमरे में अचेत हालत में मिला। पुलिस ने बताया कि छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
जवाहर नगर थाना अधिकारी रामलक्ष्मण के अनुसार, रोशन न्यू राजीव गांधी नगर स्थित एक हॉस्टल में रहता था और एक निजी कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रहा था। हॉस्टल इंचार्ज की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे दूसरी चाबी से खोला गया। अंदर छात्र पलंग पर उल्टा लेटा हुआ अचेत मिला। एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र अपने चचेरे भाई के साथ उसी कमरे में रहता था। दोनों ने शुक्रवार रात साथ में खाना खाया था और सुबह बातचीत के बाद चचेरा भाई कोचिंग के लिए चला गया था। जब वह दोपहर में लौटा तो कमरे का दरवाजा बंद मिला और रोशन की कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद दरवाजा खोला गया।
परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है और वे कोटा के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
