चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा स्थित भारी पानी संयंत्र (Heavy Water Plant) में रविवार को अचानक गैस रिसाव की घटना से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में चार श्रमिक गैस की चपेट में आकर घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, प्लांट के एक बंद पड़े कम्प्रेशर से अचानक गैस लीक हो गई। उस समय श्रमिक मेंटेनेंस कार्य के लिए मौके पर मौजूद थे। गैस लीक होते ही वहां काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया और सभी को तुरंत बाहर निकाला गया।
घटना में भैंसरोड़गढ़ निवासी धर्मेंद्र लोहार और बिहार निवासी जय कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को पहले परमाणु बिजलीघर अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद उन्हें कोरिडोर बनाकर कोटा अस्पताल रेफर किया गया।
वहीं, अन्य दो घायल श्रमिकों — शिवजी बैरवा (रावतभाटा निवासी) और मधुसूदन मालव (छीपाबडौद, बारां निवासी) — को रावतभाटा के परमाणु बिजलीघर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
गैस लीकेज के कारणों की जांच के लिए संयंत्र प्रशासन ने तकनीकी टीम गठित की है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
