जयपुर: भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना 2027 आयोजित की जाएगी। इस दिशा में तैयारियों का पहला चरण राजस्थान से शुरू हो रहा है। प्रमुख सचिव भवानी सिंह देथा ने मंगलवार को जनगणना से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा बैठक ली।
पहले चरण में 10 से 30 नवम्बर तक प्री-टेस्ट प्रक्रिया चलाई जाएगी। इसके तहत राजस्थान के तीन क्षेत्रों — जयपुर (किशनपोल जोन), बाड़मेर और गलियाकोट (डूंगरपुर) में डिजिटल जनगणना का ट्रायल होगा।
इसके साथ ही स्व-गणना पोर्टल आम जनता के लिए 1 से 7 नवम्बर तक खुला रहेगा, जिसमें नागरिक स्वयं ऑनलाइन अपने परिवार की जानकारी दर्ज कर सकेंगे।
इस पोर्टल पर लोगों को 34 प्रश्नों के उत्तर भरने होंगे। डिजिटल जनगणना के इस प्रारंभिक चरण से भविष्य में जनगणना प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सटीक और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
