कोटा : कोटा के वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमान राजेश कृष्ण बिड़ला को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, नेशनल मैनेजिंग बॉडी (मुख्यालय – नई दिल्ली) में डायरेक्टर पद पर सर्वाधिक मतों से निर्वाचित किए जाने पर सम्मानित किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में अभिनंदन समारोह का आयोजन गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 को किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम सायं 5:30 बजे से ओपुलेंट होटल एंड रिसोर्ट, जसवंत विहार, बूंदी रोड, कोटा में आयोजित होगा।
कार्यक्रम के आयोजक सत्यप्रकाश बालिता और महावीर सुवालका हैं, जिन्होंने कोटा सहित प्रदेशभर के समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों और रेड क्रॉस से जुड़े सदस्यों को इस सम्मान समारोह में आमंत्रित किया है।
श्री बिड़ला की जीत को कोटा सहित पूरे राजस्थान के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
