लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने शुक्रवार को अखिलेश यादव से मुलाकात कर सियासी हलचल तेज कर दी। जेल से रिहा होने के बाद यह उनकी अखिलेश से दूसरी मुलाकात थी। मुलाकात के बाद आजम खान ने कहा, “हमारे साथ जो अन्याय हुआ, वैसा किसी और के साथ न हो। अदालतों से सबको न्याय मिलना चाहिए।”
आजम खान ने कहा कि उनकी यूनिवर्सिटी, उनके समर्थकों और उनके खिलाफ हुई कार्रवाई ने उन्हें तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे टूटे नहीं। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा – “मैं जानबूझकर रेल की पटरी पर सिर नहीं रखूंगा, लेकिन अन्याय के खिलाफ आवाज जरूर उठाऊंगा।”
जब आजम खान से बिहार चुनाव और वहां प्रचार करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “कहा जा रहा है बिहार में जंगलराज है… जंगल में आदमी नहीं रहते। मैं जंगलराज में क्यों जाऊं? मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है। अकेले कैसे जाऊं बिहार?”
आजम खान ने बिना नाम लिए ओवैसी पर भी टिप्पणी की – “हम पर रहम करें, हमें बर्बाद न करें। लोग क्यों चाहते हैं कि हम टुकड़ों में बंट जाएं?”
वहीं अखिलेश यादव ने आजम से मुलाकात की तस्वीरें X (ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा –
“जब आज वो हमारे घर आए, जाने कितनी यादें वो अपने साथ-साथ ले आए।
यह मेल-मिलाप और मिलन हमारी साझी विरासत है।”
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इस मुलाकात का संदेश साफ है – आजम खान अब सक्रिय राजनीति में फिर वापसी की तैयारी में हैं। साथ ही, यह भी संकेत है कि सपा के भीतर पुराने रिश्ते अब भी मजबूत हैं।