Zoho ग्रुप के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Arattai की लोकप्रियता कुछ समय पहले तेजी से बढ़ी थी, लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है। गूगल प्ले स्टोर पर ट्रेंड में रहने के बाद यह ऐप अब लिस्ट से बाहर हो गया है। इस बीच Arattai के को-फाउंडर और CEO श्रीधर वेंबू ने हाल ही में इंस्टैंट मैसेजिंग और UPI जैसी सेवाओं के लिए इंटरऑपरेबिलिटी (अंतरसंचालनीयता) की जरूरत पर जोर दिया था — और अब ऐसा लगता है कि WhatsApp ने वही फीचर अपनाने की तैयारी कर ली है।
क्या है Interoperability?
इंटरऑपरेबिलिटी का मतलब होता है — एक ऐप से दूसरे ऐप पर कम्युनिकेशन की सुविधा। जैसे UPI के जरिए आप एक बैंक ऐप से दूसरे बैंक में पैसे भेज सकते हैं, ठीक उसी तरह अब मैसेजिंग ऐप्स में भी यह संभव हो सकेगा। इसका मतलब यह हुआ कि आप WhatsApp से Telegram या Signal पर मैसेज भेज सकेंगे, या फिर किसी दूसरे ऐप से WhatsApp यूजर को मैसेज कर पाएंगे।

WhatsApp में जल्द मिलेगा नया फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp इस फीचर को फिलहाल टेस्टिंग मोड में चला रहा है। कुछ बीटा यूजर्स को इसका एक्सेस मिलना भी शुरू हो गया है। यह फीचर यूजर्स को अलग-अलग मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर बातचीत करने की आज़ादी देगा।
Arattai ने किया था विचार, WhatsApp ने शुरू किया एक्शन
श्रीधर वेंबू ने कुछ समय पहले बताया था कि उनकी कंपनी iSPIRT के शरद शर्मा के साथ मिलकर ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिससे Arattai यूजर्स दूसरे चैट ऐप्स पर भी मैसेज भेज और रिसीव कर सकें। उनका कहना था कि इससे किसी एक ऐप की मोनोपोली खत्म होगी और यूजर को कई ऐप्स पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
क्यों कर रहा है Meta ये टेस्ट?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Meta (WhatsApp की पैरेंट कंपनी) यूरोपियन यूनियन के Digital Markets Act (DMA) के कारण यह फीचर टेस्ट कर रही है। इस एक्ट के तहत बड़ी टेक कंपनियों को अपनी सेवाओं में ओपन कम्युनिकेशन चैनल बनाने होंगे ताकि मार्केट में प्रतिस्पर्धा बनी रहे। फिलहाल यह फीचर केवल BirdyChat नामक ऐप में मौजूद है, जहां यूजर्स क्रॉस-प्लेटफॉर्म चैटिंग कर सकते हैं।
Arattai में भी आएगा नया सिक्योरिटी फीचर
Arattai ऐप अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर लॉन्च करने जा रहा है, ठीक वैसे ही जैसे WhatsApp में है। Zoho ग्रुप ने इस अपडेट की पुष्टि की है।
हालांकि, WhatsApp की यह क्रॉस-कम्पैटिबिलिटी फीचर अभी केवल यूरोपीय यूनियन के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। भारत जैसे अन्य क्षेत्रों में इसे कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
