देशभर के संत-महात्माओं की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में उद्योगपति व समाजसेवी पुनम कूलरिया शामिल हुए।
पुनम कूलरिया ने पदयात्रा को “अलौकिक और भावनात्मक अनुभव” बताया। 7 नवंबर से शुरू हुई यह पदयात्रा 16 नवंबर को सम्पन्न होगी।
देश में इन दिनों सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का खास माहौल देखने को मिल रहा है। देश के नामी संतों और महात्माओं के आह्वान पर निकाली जा रही यह देशव्यापी पदयात्रा लगातार चर्चा में बनी हुई है।
इसी कड़ी में राजस्थान के नोखा सिलवा मूल के समाजसेवी और उद्योगपति पुनम कूलरिया भी इस पदयात्रा में शामिल हुए। उनके साथ बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री सहित देशभर के अनेक बड़े संत–महात्मा भी पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं।

पुनम कूलरिया, जो राजस्थान के प्रसिद्ध गौसेवी संत श्री दुलाराम कुलरिया के पुत्र हैं, पदयात्रा में विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि हिंदू हृदय सम्राट परम पूज्य बागेश्वर धाम सरकार की इस पदयात्रा में शामिल होना उनके लिए “अत्यंत अलौकिक और भावनात्मक अनुभव” रहा।

यह विशाल पदयात्रा 7 नवंबर से शुरू होकर 16 नवंबर को अपने समापन की ओर बढ़ रही है। सनातन एकता और सांस्कृतिक जागरण का संदेश देती यह यात्रा जहां भी पहुंच रही है, वहां श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।
