एशियाई गेम्स 2023
जयपुर: जयपुर के बेटे दिव्यांश सिंह पंवार ने चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. यह मेडल उन्होंने शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल में जीता है. दिव्यांश एक बहुत ही साधारण परिवार से आते है, दिव्यांश सिंह पंवार ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम तो रोशन किया ही साथ ही अपने माता को भी गौरवांवित कर उनका नाम भी रोशन किया है. दिव्यांश सिंह पंवार के पिता सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर में वरिष्ठ नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्यरत हैं और उनकी मां निर्मला देवी भी नर्स के रूप में कार्य कर रही है. दिव्यांश सिंह पंवार की बड़ी बहन मानवी ने दिव्यांश को जयपुर की जगतपुरा शूटिंग रेंज में ट्रेंनिंग के लिए भेजा था. आज दिव्यांश ने गोल्ड जीतकर देश को गौरान्वित किया है, दिव्यांश के परिवार में ख़ुशी की लहर है. बधाई देने वालो का तांता लगा है.
भारत की ओर से 10 मीटर एयर राइफल टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह पंवार, और रुद्रांक्ष पाटिल ने 1893.7 का स्कोर कर गोल्ड मेडल जीता. तीनों की खिलाड़ियों की तिकड़ी ने एशियन गेम्स में रुद्रांक्ष ने 632.5 पॉइंट, ऐश्वर्य तोमर ने 631.6 पॉइंट और दिव्यांश पंवार ने 629.6 पॉइंट हासिल किए.