झालरापाटन : राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमे झालरापाटन से वसुंधरा राजे को भाजपा उमीदवार घोषित किया गया है, जैसे ही वसुंधरा राजे का नाम लिस्ट में आया उनको टिकिट देने की घोषणा से समर्थको में ख़ुशी की लहर है और तब से बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
राजस्थान की पूर्व महिला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जलवा आज भी बरक़रार है उनके झालरापाटन से टिकिट की घोषणा के बाद ही वसुंधरा राजे का नाम ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में दिखाई देने लगा. झालरापाटन विधानसभा सीट को राजस्थान की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक माना जाता है. क्योंकि पिछले 20 सालों से लगातार यह सीट बीजेपी के पास है. यहां से लगातार चार बार से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया जीतकर आ रही हैं.वसुंधरा राजे के जीतने की पूरी संभावना जताई जा रही है, क्योंकि उनका यहां पर एक मजबूत जनाधार माना जाता है. कांग्रेस को यहां पर एक मजबूत प्रत्याशी उतारने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. यहां कोई जातिगत समीकरण भी काम नहीं करते हैं. वसुंधरा राजे के नाम पर यहां एक तरफा वोट पड़ते हैं कांग्रेस ने यहां जातिगत के साथ प्रभावशाली लोगों को उतारने का प्रयास किया, लेकिन को सफलता नहीं मिली। अब तो झालरापाटन बीजेपी का गढ़ बन गया है.