राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : राजस्थान में शनिवार को विधानसभा चुनाव में आम जान बड़े जोश के साथ लोकतंत्र के सबसे पड़े पर्व में हिस्सा लिया। वोटिंग के समाप्ति पर शाम छह बजे 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, ये आंकड़ा पिछले चुनाव के मत प्रतिशत से अधिक है. वैसे चुनाव आयोग ने बताया कि फॉर्म 17A की जांच के बाद रविवार तक ही अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे.
आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजे तक आखिरी रिपोर्ट आने तक मतदान का अंतरिम मत प्रतिशत 74.96 रहा. पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया था कि अंतिम मत प्रतिशत सारे आंकड़े मिल जाने के बाद ही जारी किये जाएंगे. राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है. दोनों ही दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी को जनादेश मिलने की उम्मीद जताई है.
बीकानेर जिले में 74.13 प्रतिशत हुआ मतदान
बीकानेर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीकानेर संभाग मे बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। जिले में अब तक के आंकड़ों के अनुसार 74.13 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग कोलायत में 78 प्रतिशत हुई है। सबसे कम मतदान बीकानेर पूर्व में 66.97 प्रतिशत हुआ है। जिले की सात विधानसभा सीटों पर 76 उम्मीदवार आमने-सामने हैं। नोखा और डूंगरगढ़ में 14-14 उम्मीदवार और कोलायत में सबसे कम 6 प्रत्याशी रहें। इस बार जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया था।
कोटा जिले में हुआ 76.02 फीसदी मतदान
जिले की 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है, 76 प्रतिशत मतदान हुआ है। इससे पहले सुबह 11 बजे तक 26.97 फीसदी, दोपहर 1 बजे तक 42.55 और दोपहर 3 बजे तक 56.35 और शाम 5 बजे तक 76.02 फीसदी मतदान हुआ.