राजस्थान विधानसभा चुनाव: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 83 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने अपने कई बड़े नेताओं के नामों का भी ऐलान किया है. इस लिस्ट में वसुंधरा राजे को अपनी ही सीट से टिकट दिया गया है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को तारानगर से उम्मीदवार बनाया गया है. वो चूरू से विधायक थे. हालांकि तारानगर से भी वो चुनाव लड़ चुके हैं तो पार्टी ने एक बार फिर से उन्हें तारानगर से ही किस्मत आजमाने के लिए भेज दिया है.
सतीश पुनिया को अंबेर से उम्मीदवार बनाया गया हैपार्टी ने हाल ही में बीजेपी का दामन थामने वाली ज्योति मिर्धा को भी टिकट दिया है. मिर्धा को नागौर से उम्मीदवार बनाा गया है. वहीं पार्टी ने नाथद्वारा से विश्वराज सिंह मेवाड़ को टिकट दिया है. बीजेपी ने इस लिस्ट में 10 महिला, 15 अनुसूचित जनजाति और 10 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
भाजपा की दूसरी लिस्ट में वसुंधरा राजे खेमे के कई नेताओं को टिकट मिला है. साथ ही पार्टी ने 7 विधायकों के टिकट काटे भी है. मालूम हो कि इससे पहले पार्टी ने 41 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. पहली लिस्ट के बाद भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशियों का कई जगहों पर विरोध हो रहा था.
इस विरोध को देखते हुए पार्टी ने दूसरी लिस्ट में पुराने नेताओं और मांगों का विशेष ध्यान दिया है. पार्टी ने कुल 124 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. राज्य में कुल 200 सीट हैं जिनके लिए 25 नवंबर को मतदान होना है.
सात विधायकों के टिकट काटे
बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 7 विधायकों के टिकट काट दिए हैं. इनमें सूरसागर से सूर्यकांता व्यास, सांगानेर से अशोक लाहोटी, चित्तौड़गढ़ से चंद्रभान सिंह आक्या, सूरजगढ़ से सुभाष पूनिया, नागौर से मोहन राम चौधरी, मकराना से रूपाराम और बड़ी सादड़ी से ललित कुमार ओस्तवाल शामिल हैं.