झुंझनू: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी झुंझनूं जिले के अरड़ावता में एक जनसभा को संबोधित किया, उन्होंने राजस्थान की जनता से कहा कि, ‘मैं आप सभी से अपील करती हूं कि ऐसे नेताओं को चुनें जो देश के लिए सोचें. जो देश के विकास के लिए काम करें. जो देश के युवाओं को रोजगार दें. इसके साथ साथ अपने भाषण में ग्रेहणियो के लिए ग्रहणी गारंटी योजना और राजस्थान की जनता को कांग्रेस आने पर 500 रूपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी झुंझनूं जिले में चुनाव प्रचार करने पहुंची। वहां उन्होंने अरड़ावता में सभा में पहुंचकर सबसे पहले सालासर बालाजी, खाटू श्याम और शाकम्भरी माता के जयकारे लगवाए और फिर अपने संबोधन की शुरुआत की. प्रियंका ने कहा ‘राजस्थान के वीरतापूर्ण इतिहास और में इसी के बारे में यहाँ बात करने आयी हूं. राजस्थान को वीरों का प्रदेश भी कहा जाता है, और यह एक सच्चाई है. राजस्थान की धरती ने कई महान योद्धाओं को जन्म दिया है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी जान दे दी. यहां सबसे ज्यादा रिटायर्ड सैनिक, सीमा पर तैनात सैनिक और उद्योगपति हैं. झुंझुनूं की जनता ने मेहनत और लगन से इस प्रदेश को बनाया है.’
आगे प्रियंका गाँधी ने कहा की, मैं आप सभी से अपील करती हूं कि ऐसे नेताओं को चुनें जो देश के लिए सोचें. जो देश के विकास के लिए काम करें. जो देश के युवाओं को रोजगार दें. अपने भाषण में जनता को गारंटी के तहत कांग्रेस सरकार बनने के बाद प्रत्येक ग्रहणी को सालाना 10 हजार रुपएदिए जाएंगे – जिसका नाम गृह लक्ष्मी गारंटी रखा गया है. और दूसरी गारंटी भी लांच की जिसके तहत कांग्रेस सरकार बनने के बाद राजस्थान के 1 करोड़ से भी ज्यादा परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. राजस्थान सरकार तीन महीने से 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देती आ रही है.