जयपुर: राजस्थान में विधानसभा का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है राजनितिक पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने का सिलसिला जारी है. ऐसे में चौथी लिस्ट को लेकर कांग्रेस पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक रविवार को आयोजित की गई है. सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लगभग 100 प्रत्याशियों के नामों पर विचार हो सकता है.

कांग्रेस अब तक प्रत्याशियों की 3 लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली लिस्ट में 33, दूसरी लिस्ट में 43 व तीसरी लिस्ट में 19 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया. कांग्रेस हाईकमान को अब 105 विधानसभा सीटों पर मंथन करना है. इनमें से कुछ सीटों पर अन्य दलों से गठबंधन की बातें चल रही है.
अब तक घोषित किए गए प्रत्याशियों में कांग्रेस ने अधिकतर पूर्व प्रत्याशियों को ही दोहराया गया है. ऐसे में टिकट की उम्मीद लगाए बैठे स्थानीय नेता नाराज हो गए. ऐसे में कांग्रेस हाईकमान इस मुद्दे पर भी चर्चा करेगा कि नाराज नेताओं को कैसे मनाया जाए.