(सूर्या गैंग का सरगना सुरेश गुर्जर गिरफ्तार)
ब्यावर: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में फायरिंग हुई इससे सभा में हड़कंप मच गया. गुरूवार को ब्यावर जिले के खारवा गांव में एक जन संपर्क अभियान में वसुंधरा राजे चुनाव प्रचार को पहुंची और अचानक उनके काफिले में फारयिंग हो गई. यह फायरिंग आरोपी कुख्यात इनामी बदमाश और सुर्या गैंग सरगना को दबोचने गई विजयनगर पुलिस और बदमाश के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान हुई. मुठभेड़ में पुलिस ने ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफल रही.
थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी के मुताबिक गिरफ्तार सुरेश गुर्जर अपने साथियों के साथ सूर्या गैंग संचालित करके आमजन को धमकाने उनसे अवैध रंगदारी वसूलने का कार्य करता था. इससे पहले भी खरवा ग्राम में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी सुरेश गुर्जर ने फायरिंग करने का आरोप लगा था और विजयनगर थाने में उसके खिलाफ प्रकरण संख्या 59/2023 व 60/2023 दर्ज है. साथ ही, उसके खिलाफ अन्य थानों में मामले में दर्ज हैं.
ऐसा बताया जा रहा है की गिरफ्तार ईनामी बदमाश और सुर्या गैंग सरगना सुरेश गुर्जर को दबोचने के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयासरत थी. विजयनगर पुलिस की टिप मिली थी कि सुरेश गुर्जर विजयनगर स्थित अपने परिजनों से मिलने घर आया हुआ है. पुलिस आरोपी बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पूरी तैयारी से मौके पर पहुंची थी. इसमें खुद थानाधिकारी शामिल थे.
पुलिस हथियारबंद टीम साधारण कपड़े में सूचना वाले स्थान पर निगरानी कर रही थी और जैसे ही सुरेश गुर्जर मौके पर पहुंचा, पुलिस की टीम आरोपी को चारों तरफ से घेर कर हिरासत में ले लिया. आरोपी सुरेश गुर्जर पर 10 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित था